होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dhanteras 2024: धनतेरस पर इन चीज़ों को खरीदने से मां लक्ष्मी हो जाएगी प्रसन्न, धन की होगी वर्षा, परेशानियां होगी दूर

Dhanteras 2024: धनतेरस पर इन चीज़ों को खरीदने से मां लक्ष्मी हो जाएगी प्रसन्न, धन की होगी वर्षा, परेशानियां होगी दूर

Dhanteras 2024: देशभर में दिवाली को लेकर अलग ही धूम देखने को मिल रही है। घर घर में रंगाई पोताई के साथ मिठाइयां बनाने का भी काम शुरू हो गया है। घर की साज सजावट को लेकर जहां जगह जगह में बाजार साज चुके है। तो वही धनतेरस को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है। वैसे तो धनतेरस पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ चीज़े है। जिसे घर लाने से माता रानी खुश हो जाती है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। इस दिन इन खास वस्‍तुओं की खरीद करने से आपके घर में पूरे साल बरकत रहती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। आइए जानते हैं क्‍या हैं वो चीजें।

पान के पत्‍ते

पान के पत्‍ते मां लक्ष्‍मी को विशेष रूप से प्रिय माने जाते हैं। इसलिए धनतेरस के दिन पान के 5 पत्‍ते जरूर खरीदकर लाएं। पान के पत्‍ते लेकर मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं और अगले दिन इन पत्‍तों को दीपावाली का त्‍योहार पूरा हो जाने के बाद आप बहते जल में प्रवाहित कर सकते हैं।

धनिया

धनतेरस पर धनिया या फिर धनतेरस के बीच खरीदकर जरूर लाने चाहिए। मां लक्ष्‍मी को धनिया अर्पित करें और थोड़ा सा धनिया अपने धन के स्‍थान पर भी छिड़क दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा हम सभी को सदैव के लिए प्राप्‍त होगी। धनिए को खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है। ध्‍यान रखें कि इस इस धनिए का प्रयोग खाने में नहीं करना चाहिए। दीपावली के बाद इस धनिए को चाहें तो गाय को खिला सकते हैं।

लक्ष्‍मी चरण

धनतेरस के दिन लक्ष्‍मी चरण घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। लक्ष्‍मी चरण इस दिन घर में लाना मां लक्ष्‍मी का आह्वान माना जाता है और इस दिन घर में मां लक्ष्‍मी के चरणों को घर में लाना उन्‍हें अपने घर में निमंत्रण देने के समतुल्‍य है। धनतेरस पर लक्ष्‍मीजी के 2 चरण घर में लाने चाहिए। एक चरण मुख्‍य द्वार पर अंदर की तरफ आते हुए लगाने चाहिए और दूसरे चरण पूजा के स्‍थान में अंदर आते हुए लगाने चाहिए।

लक्ष्‍मी-गणेश प्रतिमा

धनतेरस के शुभ अवसर पर आपको अपने घर में धन की देवी मां लक्ष्‍मी और शुभ लाभ के देवता गणेशजी की मूर्ति अवश्‍य लानी चाहिए। याद रखें कि यह प्रतिमा मिट्टी की बनी होनी चाहिए। ताकि इन्‍हें अगले साल विसर्जित करके उसके स्‍थान पर नई प्रतिमा ला सकें। इस दिन गणेश-लक्ष्‍मी की प्रतिमा लाने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है।

झाड़ू

धनतेरस पर झाड़ू घर में लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। झाड़ू को मां लक्ष्‍मी का प्रतीक माना गया है, इसलिए इस दिन झाड़ू घर में जरूर लानी चाहिए। जिस प्रकार झाड़ू हमारे घर को साफ करती है, उसी प्रकार से मां लक्ष्‍मी हमारे मन के मैल को साफ करके उसे अच्‍छे विचारों से भर देती हैं।

खील बताशे

दीपावली के अवसर पर नए चावल की फसल तैयार हो जाती है और इसी धान से खील तैयार की जाती है। इसलिए धनतेरस के दिन खील बताशे अपने घर में जरूर लाने चाहिए। ध्‍यान रखें कि हमेशा नए खील बताशे ही हमेशा लाने चाहिए। पुराने रखें खील बताशे नहीं चढ़ाने चाहिए। नए खील बताशे धनतेरस पर घर में लाने से पूरे साल आपके घर में धन और धान्‍य की कमी नहीं होती।
 


संबंधित समाचार