MP NEWS : दुखद ! बुरहानपुर- नरसिंहगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, कई घायल

MP NEWS : दुखद ! बुरहानपुर- नरसिंहगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, कई घायल

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में रफ़्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भीषण सड़क हादसे की ताजा खबर बुरहानपुर से सामने आई है। जहां पेड़ से कार टकराने के चलते दो युवकों की मौत हो गई। जबकि नरसिंहगढ़ में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते एक छात्र की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

तेज रफ़्तार कार की पेड़ से टकराई 

बुरहानपुर की है। जहां तेज रफ़्तार कार की पेड़ से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने मृतकों की पहचान 

इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान डेहरिया निवासी मृतक शिवकुमार पिता लिमडिया और साथी नंदराम पिता ओंकार के रूप में की है। जो की महाराष्ट्र मजदूर छोड़ने गए थे। वहां से लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने फ़िलहाल शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वही मामले में आगे की जांच जारी है। यह हादसा बुधवार सुबह 11:30 बजे के आस पास हुआ। 

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर 

दूसरी घटना नरसिंहगढ़ के बैरसिया बाईपास पर कन्तोड़ा मंदिर के पास हुआ। जहां बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग परीक्षा देकर अपने अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। 

द्वतीय वर्ष की परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र 

जानकारी के अनुसार स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वतीय वर्ष के छात्र परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में 19 वर्षीय विकास लववंशी की मौत हो गई। जबकि दो छात्रा अनसुइया चंद्रवंशी व भारतीय विश्वकर्मा  गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, पुलिस ने भी मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। 

 


संबंधित समाचार