कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से खबर सामने आई है। जहां पर सराफा कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल रविवार की देर रात को कोरबा में सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के केस की जांच करने बिलासपुर रेंज के आईजी कोरबा पहुंचे हुए थे। इस बीच घटना स्थल पर पहुंच कर उनके परिजनों से पूछताछ कर उनसे जानकारी ली है। इस घटना के बाद से पूरा कोरबा दहला गया है।
पतासाजी में जुटी पुलिस :
डॉ. संजीव शुल्का इस मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और घटनास्थल का मुआयना भी किया है। इस कड़ी में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरार आरोपितों को जल्द पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें इस घटना को लेकर पतासाजी में जुटी हैं।
मीडिया से की चर्चा :
जानकारी के मुताबिक इस दौरान बिलासपुर रेंज के आईजी ने मीडिया से भी इस विषय में चर्चा की है। और कहा कि हत्या के मामले के सन्दर्भ में सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी, साथ ही इस पूरी घटना क्रम की जानकारी भी ली गई है। इस मामले पर जल्द ही खुलासा होगा।