पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गई। यह गोली अकाली दल चीफ सुखबीर सिंह बादल पर निशाना लगाकर चलाई गई। आपको बता दें कि जब गोली चली तब बादल श्री अकाल तख़्त साहिब की ओर से घोषित धार्मिक दंड के तहत 2 दिसंबर से दो दिनों की 'सेवा' में लगे हुए थे। इस फायरिंग से सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बचे हैं।
It is an unfortunate incident where the sanctity of a sacred place is compromised over political issues. Is law and order in Punjab completely destroyed?#PunjabNews #sukhbirbadal pic.twitter.com/e90rxQanOX https://t.co/PlRLQoWn0T
— Saleem Sarang (@Sarangsspeaks) December 4, 2024
सुखबीर सिंह बादल के साथ साथ उनके समर्थक भी स्वर्ण मंदिर में उपस्थित थे। सभी सेवा में लगे थे बादल की सुरक्षा में लगे कार्यकर्ता भी मौजूद थे अचानक एक सिख व्यक्ति ने हथियार निकाला और गोली चला दी बचने के लिए बादल दूसरी तरफ भागे और हमलावर को उनके समर्थकों ने घेरकर पकड़ लिया। इस हमले के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार हमलावर डेरा बाबा नानक का रहने वाला है और वह दल खालसा के साथ जुड़ा हुआ है। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर मौके पर हमलावर को दबोचा और ले गए। फिलहाल घटना के बाद सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।