होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

viral video : नोटों के माला से सजी दुल्हन, लोग बोले- 'दुल्हन या नोटों का चलता-फिरता बैंक'

viral video : नोटों के माला से सजी दुल्हन, लोग बोले- 'दुल्हन या नोटों का चलता-फिरता बैंक'

दुनिया भर में शादी के दौरान कुछ अजब-गजब हरकतें सामने आती हैं. इस दौरान कई तरह के रस्मों-रिवाजों का पालन किया जाता है. सोसल मिडिया में इन दिनों कुछ अनोखी घटनाएं तुरंत वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही एक दुल्हन का विडियो सोसल मिडिया में काफी वायरल हो रहा है. जो बड़े-बड़े नोटों से इतनी लदी हुई है. 


शादी हो जाए बाद कमाना बंद : 

उनके चहरे के अलावा हर जगह पर नोट टंगा नजर आ रहा है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक कॉमेडी क्लब नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए एक वीडियो रील काफी वारल हो रहा है. जिसके डिस्क्रिप्शन में 'एक बार मेरी शादी हो जाए बाद में कमाना बंद. ऐसा उसका पति सोच रहा होगा' लिखा है. जिसमें नोटों से ढकी एक दुल्हन नजर आ रही है जो चंद सेकेंड में ही काफी वायरल हो गया है. वहीं इस दुल्हन के पास कुछ बच्चियां दिखाई दे रही है जो है. दुल्हन के कंधे के पास नोट खोंस रही है. 

 रस्म पर हैरान हुए यूजर्स :

इस वायरल रील को अब तक इंस्टाग्राम में 33 हजार से अधिक लोगों ने आगे शेयर और दो लाख 68 हजार से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही वीडियो पर 5 सौ से भी ज्यादा यूजर्स ने फनी कमेंट किया है. इस रस्म पर ज्यादातर यूजर्स ने हैरत जताई है. तो वहीं इनमें से एक यूजर ने जहर मूवी के मशहूर गाने अगर तुम मिल जाओ कमाना छोड़ देंगे  के बोले लिख कर कमेंट किया है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kuldip Rathod (@comede_clab)


संबंधित समाचार