होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Breaking news: मेयर मीनल चौबे का बेटा गिरफ्तार,  मृणांक चौबे के दो साथियों को भी को पुलिस ने किया अरेस्ट

Breaking news: मेयर मीनल चौबे का बेटा गिरफ्तार,  मृणांक चौबे के दो साथियों को भी को पुलिस ने किया अरेस्ट

रायपुर: राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है, जहां जन्मदिन पर बीच सड़क में केक काटने के मामले में मेयर मीनल चौबे के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृणांक चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके दो दोस्त पिंटू चंदेल और मनोज गौतम भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस मामले में प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई कर रही है.

NSUI ने कांग्रेस भवन के सामने केक काटकर किया प्रदर्शन : 

इसके पहले इस मामले में NSUI ने कांग्रेस भवन के सामने केक काटा और छत्तीसगढ़ पुलिस का केक काटकर किया विरोध किया. NSUI जिला अध्यक्ष शांतनु झा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा पुलिस का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केक काटने पर गिरफ्तारी होती है. महापौर का पुत्र केक काटे तो पुलिस FIR नहीं करती.

क्या है पूरा मामला : 

28 फरवरी को मेयर के बेटे मृणांक चौबे का जन्मदिन था। इस मौके पर चंगोरा भाटा इलाके में देर रात मेहुल के दोस्तों ने पार्टी की। इस दौरान उन्होंने सड़क पर आतिशबाजी की और केक भी काटा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मेयर मीनल चौबे ने मांगी थी माफी

हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अब मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने की है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही अखबार में पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है। 

दोबारा ऐसा नहीं होगा- मीनल चौबे 

मेयर मीनल चौबे ने आगे कहा कि, मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से कोई परेशानी हुई होगी तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना होगा कि, सड़क पर नहीं घर के अंदर केक काटना चाहिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, दोबारा ऐसा नहीं होगा।
 

मम्मी मेयर हैं इसलिए बेटा सड़क पर केक काटा:

इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई थी, अब मम्मी मेयर हैं इसलिए बेटा सड़क पर केक काट रहा है। अब सुशासन वाली सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी , नियम तो सबके लिए एक है, नियम का पालन होना चाहिए।

अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है:

कांग्रेस के प्रवक्ता धनजय सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।" वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि चाहे व्यक्ति बड़ा हो या छोटा, नियम सभी के लिए समान होते हैं। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

कुछ दिन पूर्व ही कड़ी कार्रवाई की बनी नियम : 

बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी ने विधानसभा के समिति कक्ष में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने सड़क जाम करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर जन्मदिन मनाता है या सार्वजनिक मार्ग को रोकता है, तो उसके खिलाफ एंटी एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

 


संबंधित समाचार