होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BPSC Recruitment: 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगी नियुक्ति

BPSC Recruitment: 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगी नियुक्ति

BPSC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा, यानी किसी लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है। इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

25 विभागों के 1711 पदों पर भर्ती  :

BPSC Recruitment: बिहार के युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। BPSC ने 25 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों की घोषणा की है। ये भर्तियाँ राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में होंगी। इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती: 

एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना)- 125 
औषधि- 120
स्त्री रोग एवं प्रसव- 120
शिशु रोग- 106
पैथोलॉजी- 84
हड्डी रोग- 76
रेडियोथेरेपी- 76
इमरजेंसी मेडिसिन- 74
रेडियोलॉजी- 73
एनाटॉमी- 69
टीबी एंड चेस्ट- 68
चर्म व रति रोग- 67
नाक, कान व गला- 65
नेत्र रोग- 64
मनोरोग- 63
फिजियोलॉजी- 62
माइक्रोबायोलॉजी- 60
बायोकेमिस्ट्री- 60
फार्माकोलॉजी- 59
एफएमटी- 59
पीएसएम- 56
पीएमआर- 43
जेरियाट्रिक्स- 36
दंत रोग- 23
स्पोर्ट्स मेडिसिन- 03
शैक्षणिक योग्यता: 
संबंधित विषय में MD / MS / DNB / MDS डिग्री होना अनिवार्य है। 

अनुभव/आयु सीमा/आवेदन शुल्क:

BPSC Recruitment: इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में कम से कम 3 साल का अनुभव (सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में) होना चाहिए। सभी वर्गों के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष तय की गई है (आरक्षण के अनुसार छूट मिल सकती है)। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और SC/ST (बिहार राज्य) के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है।


संबंधित समाचार