होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे लोहरीडीह गांव, दिवंगत प्रशांत साहू के परिजनों से मिलकर 10 लाख का चेक दिया, रात्रिभोज का भी आयोजन 

दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे लोहरीडीह गांव, दिवंगत प्रशांत साहू के परिजनों से मिलकर 10 लाख का चेक दिया, रात्रिभोज का भी आयोजन 

रिपोर्टर - संजय यादव 
कवर्धा।
प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा लोहारीडीह गांव पहुँचे हुए हैं। इसी गाँव मे साहू परिवार के तीन सदस्य की मौत अलग अलग कारणों से हुई है. वही डिप्टी सीएम अरुण साव ने जेल में हुए प्रशांत साहू की मौत के बाद उसके परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक दिया साथ ही दिवंगत आत्माओ के प्रति संवेदना जाहिर की. 

ग्रामीणों के साथ रात्रि भोज का आयोजन 

अन्य मृतकों के परिजनों से डिप्टी सीएम, गृहमंत्री शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा और अन्य नेता भेंट मुलाकात करेंगे। डिप्टी सीएम शर्मा के पहल से लोहारीडीह गाँव मे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव और मंत्री टंकराम वर्मा और सभी के लिए रात्रि भोज का कार्यक्रम भी रखा गया हैं जहां ग्रामीणों के साथ भोजन करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि लोहारीडीह गांव में हर चीज की व्यवस्था सरकार कराएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी।


संबंधित समाचार