बोरवेल का जलस्तर गहराया: राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत, किराए के पानी टैंकर भेज रहा निगम

बोरवेल का जलस्तर गहराया: राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत, किराए के पानी टैंकर भेज रहा निगम

रायपुर : लभांडी, फुंडहर, सोनडोंगरी, भनपुरी के साथ डब्लूआरएस कालोनी क्षेत्र के आधा दर्जन रहवासी इलाकों में जलसंकट दूर करने नगर निगम को किराये के पानी टैंकर भेजने की नौबत आई है। जोन 1 के बंजारी माता वार्ड पिछले 2 साल से टैंकर मुक्त वार्ड रहा, इस बार वहां नलों से पानी का प्रेशर नहीं आने से लोग परेशान हैं। विजयनगर, बुनियाद नगर, रामेश्वर नगर, केबिन पारा ऐसे इलाके हैं, जहां 30 लाख रुपये खर्च नई पाइप लाइन बिछाई गयी, इसके बाद भी पानी का प्रेशर बेहद कम है। पूर्व पार्षद नागभूषण राव ने इसे अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए कहा, पाटीदार भवन के पीछे बनी पानी टंकी आधी अधूरी भरी जा रही है, जिसके कारण टैंकर मुक्त वार्ड में टैंकर चलाना पड़ रहा है। 

दरअसल, अप्रैल के पहले ही सप्ताह में राजधानी सहित आउटर के इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। शहरी सरकार की पहली सामान्य सभा में गर्मी में पेयजल व्यवस्था को लेकर महापौर मीनल चौबे ने तत्परता दिखाते हुए जल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की थी। इस संबंध में सभी जोन कमिश्नरों को दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके बाद भी अप्रैल के पहले सप्ताह में पानी की समस्या गहराने लगी है। 
 
सोनडोंगरी बीएसयूपी, पीएमवाय परिसर में बोरवेल का लेवल डाउन 

जोन 8 क्षेत्र स्थित सोनडोंगरी के बीएसयूपी कालोनी में बोरवेल का जलस्तर नीचे चले जाने से यहां नियमित रूप से टैंकर भेजने की नौबत आई है। यही नहीं, पीएमवाय आवासीय परिसर में पानी की किल्लत दूर करने किराये के पानी टैंकर भेजा रहा है। 

पानी की दिक्कत यहां भी :

कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के दयानगर, द्वारिका विहार गली नंबर 1 से 5 तक जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। यहां जोन के माध्यम से टैंकर भेजकर पेयजल का प्रबंध किया जा रहा है। पार्षद खेम कुमार सेन ने बताया कि जलसंकट प्रभावित इलाके का सर्वे कर नई पाइप लाइन बिछाने 29 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। 

भनपुरी में 2 पानी टंकी फिर भी कंठ प्यासे, नल की धार पतली :

जोन 1 के बंजारी माता वार्ड और यतियतन लाल वार्ड के लिए भनपुरी में दो नई व पुरानी पानी टंकी से जल आपूर्ति की जाती है, पर गर्मी आते ही नलों से पानी का प्रेशर बहुत कम आने से विजयनगर, बुनियाद नगर, रामेश्वर नगर, केबिनपारा में जलसंकट से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह से इन रहवासी कालोनियों में टैंकर भेजकर जल आपूर्ति करनी पड़ रही है। 

सूरजनगर, ब्रम्हदेव नगर, संकल्प सोसाइटी फेज 2 में बोर से गंदा पानी :

जोन 9 के लालबहादुर शास्त्री वार्ड स्थित लभांडी के संकल्प सोसायटी फेज 2 में 2 बोरवेल हैं. इनमें से एक बोरवेल खराब पड़ा है। दूसरे में गंदा पानी आने से इसका उपयोग पेयजल के लिए नहीं किया जा सकता। इसी तरह सुरजनगर, ब्रम्हदेव नगर में बोर से गंदा पानी आने की शिकायत मिलने पर वार्ड पार्षद रेणु जयंत साहू द्वारा जोन के माध्यम से पानी टैंकर की व्यवस्था कर लोगों की प्यास बुझाई जा रही है। 

किराए के पानी टैंकर भेज रहे :

लभांडी, फुंडहर के बीएसयूपी कालोनी, पीएमवाय आवासीय परिसर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जलसंकट दूर करने किराये के पानी टैंकर भेज रहे हैं। सोनडोंगरी की बीएसयूपी कालोनी में बोर का लेवल डाउन की शिकायत आने पर पानी टैंकर की व्यवस्था जोन स्तर पर कराई गई है।


संबंधित समाचार