Sachin Atulkar Promoted : मध्यप्रदेश गृह विभाग ने नए साल से पहले पुलिस महकमे में बड़े बदलाव करते हुए गई पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इसके लिए गृह विभाग ने बीते साल यानी नए साल के एक दिन पहले पदोन्नत अधिकारियों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार बाडी बिल्डर के नाम से मशहूर पुलिस अधिकारी डीआईजी सचिन अतुलकर को आईजी बनाया गया है। तो वही इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार को एडीजी नियुक्त किया गया है।
ये अधिकारी हुए पदोन्नत
सचिन कुमार अतुलकर को डीआईजी से आईजी
कुमार सौरभ को डीआईजी से आईजी
कृष्णावेनी देसावतु को उप पुलिस महानिरीक्षक से आईजी
जगत सिंह राजपूत को डीआईजी से आईजी बनाया है इनकी पदस्थापना यथावत रहेगी, लेकिन नए पद पर काम करना होगा।
ये अधिकारी बने DIG
विजय कुमार खत्री पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर पदोन्नत
विनीत कुमार जैन पुलिस अधीक्षक अशोक नगर से डीआईजी पद पर पदोन्नत
मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक धार से डीआईजी पद पर पदोन्नत
राकेश कुमार सिंह सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसआईएसएफ पीएचक्यू से डीआईजी पद पर पदोन्नत