होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का CEO ने किया शुभारंभ: प्रशिक्षकों को दिलाई शपथ युवाओं में दिखा उत्साह .....  

ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का CEO ने किया शुभारंभ: प्रशिक्षकों को दिलाई शपथ युवाओं में दिखा उत्साह .....  

बीजापुर। प्रदेश के बस्तर संभाग के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्यमंत्री साय के पहल पर आज बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया है. वहीं बस्तर ओलंपिक को लेकर इस दौरान माओवाद प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक में आज ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन का शुभारंभ हुआ है. कलेक्टर संबित मिश्रा के द्वारा भोपालपटनम के ब्लॉक स्तरीय का आयोजन किया जा रहा है.

 प्रशिक्षकों को दिलाई शपथ: 

इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, बंसत राव ताटी सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और प्रशिक्षकों को निष्पक्ष पारदर्शिता की शपथ दिलाई है.  

खिलाड़ियों दी जाएगी सुविधाएं :

ग्रामीण युवाओं के लिए बस्तर ओलंपिक खुला मंच होने के साथ एक सुनहरा अवसर है. जिस पर हम अपनी प्रतिभा और योग्यता को पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं. इसका आयोजन उसूर ब्लॉक के एसडीएम, भोपालपटनम और सीईओ जनपद पंचायत समेत  मैदानी  सजगता वह अमला पूरी सक्रियता के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इस आयोजन को लेकर अब जनमानस भी उत्साहित है. बता दें कि प्रशासन द्वारा यहां पर खिलाड़ियों के रहने-खाने और सभी बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. 


संबंधित समाचार