रायपुर : रायपुर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बैठक लेंगे. पांचो संभागों के जिला अध्यक्ष और महामंत्री बैठक में शामिल होंगे. बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा.
सुनील सोनी आज लेंगे शपथ:
रायपुर दक्षिण के चुनाव में विजयी सुनील सोनी का आज शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है.सुनील सोनी विधायक पद की शपथ लेंगे. विधानसभा में सुबह 11 बजे उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सुनील सोनी को शपथ दिलाएंगे, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री, विधायक मौजूद रहेंगे.
जनवरी में हो सकते हैं निकाय व पंचायत चुनाव:
रायपुर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. जनवरी में निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ हो सकते हैं. 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 15 दिसंबर तक आचार संहिता लागू हो सकता है. जनवरी के पहले सप्ताह में निकाय चुनाव संभावित है, साथ ही 6 जनवरी से निगमों और पालिकाओं में नया कार्यकाल शुरू होगा. 5 जनवरी को मौजूदा मेयर और काउंसिल का कार्यकाल खत्म होगा.
15 से 19 दिसंबर तक होगी खेल प्रतियोगिताएं:
रायपुर में एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 15 से 19 दिसंबर तक होगी. मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आयोजन होगा. राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 23 खेलों का आयोजन किया जाएगा.तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज सहित अन्य शामिल खेल रहेंगे. खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत 15 और युगल 7 सामूहिक खेल शामिल है. विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं खेल विभाग के खेल मैदानों में प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी शामिल होंगे.