MP Nigam Mandal Niyukti : मध्यप्रदेश बीजेपी में ब्लॉक, मंडल और जिलाध्यक्षों के चुनाव के बाद अब निगम मंडल, जनभागीदारी समिति, अन्त्योदय, एल्डरमेन समेत कई निकायों के चुनाव होना बाकी है। बताया जा रहा है कि इन सभ्ज्ञी के चुनाव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा के बाद संपन्न कराए जाएंगे और पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बीजेपी सूत्रों के अनुसार इस बात के संकेत बीते दिनों दिल्ली में हुई बीजेपी आलाकमान की बैठक में मिले है।
जून में होगा फैसला!
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 15 दिनों पहले प्रदेश बीजेपी के चुनिंदा नेताओं की बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक हो चुकी है। बीजेपी जून माह के अंत तक सभी मामलों में फैसला ले सकती है। बीजेपी सभी मंडलों और समितियों में तैनात करेगी। तैनाती को लेकर भाजपा समर्पित और कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता की अब इन समितियों और मंडलों पर पैनी नजर है। ऐसे में बीजेपी को एक अनार सौ बीमार वाली स्थित का सामना करना पड़ सकता है।
कांग्रेस से आए नेता कैसे होंगे एडजस्ट?
निगम मंडलों में खास तौर पर बीजेपी के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह होगी की मंडलों में भाजपा समर्पित नेताओं को पद दे या फिर कांग्रेस से भाजपाई हुए नेताओं को की ताजपोशी करे। दोनों मामलों में फैसला बीजेपी को ही लेना होगा, लेकिन भाजपाई बने कांग्रेस नेता सबसे ज्यादा पावरफुल माने जा रहे है, क्योंकि बीते चुनावों में उन्होंने अपना लोहा मनवा दिया और लोकसभा चुनाव में पाला बदलकर बीजेपी को जीत दिलाने में काफी मदद की। हालांकि यह भी है कि अगर निगम मंडलों में बीजेपी समर्पित नेताओं की अनदेखी की गई तो पार्टी में विद्रोह होने की संभावना बढ़ सकती है।
16 माह पूरे, लेकिन नियुक्तियां कब?
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अपने कार्यकाल के 16 माह पूरे करने जा रही है, लेकिन सरकार अबतक निगम मंडलों में नियुक्ति नहीं कर पाई है। इसके पीछे की वजह संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं होना बताया जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का फैसला बीते तीन महनों से अटका हुआ है। हालांकि बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल जाएगा। संगठन की चुनाव प्रक्रिया जारी है।
नेताओं की बढ़ी सक्रियता
बीजेपी सूत्रों की माने तो पार्टी निगम मंडलों में पहले नियुक्तियां कर सकती हैं। हालांकि नियुक्तियां कितनी सहज होगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन मंडलों में पद पाने के लिए भोपाल में नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। ये वे नेता हैं जो पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में टिकट पाने से चूक गए थे। ये नेता प्रदेश भाजपा संगठन से लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, सरकार के मंत्री और दिल्ली तक पार्टी नेताओं से मेल जोल करने लगे है।
कब होंगी नियुक्तियां?
अंदर खाने की खबर की माने तो बीजेपी पहले अपना नया प्रदेशाध्यक्ष घोषित करेगी, इसके बाद करीब एक दर्जन निगम मंडलों में नियुक्तियां दे सकती है, जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। क्योंकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की नियिुक्त के बाद प्रदेश संगठन की कार्यकारिणी का गठन होगा। जिन नेताओं को संगठन में जगह दी जाएगी, उन्हें सरकार में नियुक्ति नहीं मिलेगी। फिलहाल उम्मीद है कि प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद सरकार आगे बढ़ेगी।