
रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने हाल ही में अपने नेताओं और पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। यह बैठक राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
कुछ इस प्रकार रहा बैठकों का सिलसिला :
बैठकों का सिलसिला विभिन्न स्तरों पर हुआ, जिसकी शुरुआत महामंत्री और संगठन पदाधिकारियों से हुई चर्चा से हुई। इसके बाद निगम मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की बैठक हुई, फिर छत्तीसगढ़ बीजेपी के 7 मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की गई। बैठक का आखिरी चरण नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ।
जनता के बीच अच्छी छवि बनाने के निर्देश:
बैठकों में बीजेपी नेताओं को जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बनाने और पार्टी की नीतियों का सही तरीके से प्रचार करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नए जनप्रतिनिधियों को सुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के टिप्स दिए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक सही तरीके से पहुंच सके।
वन नेशन वन इलेक्शन पर जनजागरण अभियान चलाएगी बीजेपी:
साथ ही, वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर जनजागरण अभियान चलाने की बात भी की गई, जिसे बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर स्तर पर लागू करेगी। इस बैठक के दौरान, पदाधिकारियों को एक विशेष कार्यशाला के जरिए प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला में शिवप्रकाश, नितिन नबीन, सीएम साय और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने नेताओं को संगठन के हित में काम करने की प्रेरणा दी।