रिपोर्टर - नौसाद अहमद
सूरजपुर। भाजपा ने जिले में कड़ा रुख अपनाते हुए 14 बीजेपी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। नगर निकाय चुनाव में पार्टी के विरोध में निर्दलीय पार्षद और अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे 14 लोगों के ऊपर कार्यवाही किया गया जहां आज भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए सूरजपूर जिले के नगरीय निकायों में बागियों और भीतरघातियों पर बड़ी कार्यवाही की है।
बात करें नगर पालिका सूरजपुर की तो पार्टी के विरोध में पार्षद के लिए लड़ रहे तीन लोगों को पार्टी ने 6 सालों के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है जो पार्टी के फैसले को न मानकर पार्षद पद के लिए निर्दलीय रुप में चुनाव लड़ रहे हैं। भटगांव व जरही से एक एक अध्यक्ष प्रत्याशीयों समेत क्रमशः 5 और 4 लोगों पर कार्यवाही की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने बताया कि पार्टी की बात न मानकर समझाने पर नहीं समझने वाले कुल 14 लोगों पर कार्यवाही की गई है। आगे कहा कि भाजपा एक परिवार है और मनमुटाव हर परिवारों में होता है लेकिन परिवार की बात न मानने वालों को परिवार का सदस्य नहीं मानते और ऐसे लोगों को परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
मुरली मनोहर सोनी, जिलाध्यक्ष भाजपा, सूरजपुर