BJP MP Alok Sharma : देश में इन दिनों वक्फ संशोधन बिल को लेकर हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी से लेकर विपक्षी नेताओं के बीच वार पलटवार जारी है। इसी कड़ी में भोपाल लोकसभा से भाजपा सासंद आलोक शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है। सांसद आलोक शर्मा ने कहा है कि वक्फ की जमीनों पर जिन चच्चा मम्मा और पहलवानों ने कब्जा किया है, जिन्होंने रजिस्ट्री कहीं की और घर कहीं बनाया है ऐसे लोगों का अब खेल खत्म हो जाएगा। ऐसे लोग जेल जाएंगे।
बील गरीब मुस्लिम बहनों के लिए
आलोक शर्मा ने आगे कहा है कि वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी है। शर्मा ने आगे कहा है कि यह कानून सरकार ने मुस्लिम गरीबों और बहनों को न्याय दिलाने के लिए लाया गया है। सरकार का यह कदम सराहनीय है।
मुस्लिम समाज से अपील
भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं पर भी आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा किया और उन्हें किराए पर चलाया। शर्मा ने कुछ जगाहों का नाम लेते हुए कहा की यहां वक्फ की जमीनों पर कौन कब्जा किए हुए है, कौन अवैध तरीके से वसूली कर रहा है। सांसद शर्मा ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे सरकार का समर्थन करे, कानून का समर्थन करे। ताकि वक्फ की जमीनों पर कॉलेज, अस्पताल और स्कूल बन सके।
वक्फ की संपत्ति से 100 करोड़ की आय
वक्फ की संपत्तियों को लेकर एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश में वक्फ बोर्ड के पास करीब 15008 संपत्तियां हैं, जिनसे सालाना करीब 100 करोड़ की आय होना चाहिए, लेकिन बोर्ड के पास महज 2 करोड़ भी नहीं आते। जिसके चलते जन कल्याण के काम नहीं हो पाते, लेकिन नय बिल लागू होने पर पूरी राशि बोर्ड के पास आएगी तो जनकल्याण के कार्य कराए जाएंगे।