पूर्व मंत्री केपी सिंह : मध्यप्रदेश में 52 किलो सोना और 11 करोड़ नगद मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। करोड़ो की काली कमाई के आसामी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर रोजाना नए नए खुलासे हो रहे है। हाल ही में सौरभ शर्मा के तार अब कांग्रेस के एक दिग्गज नेता पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक से जुड़ते दिखाई देने लगे है।
भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा
दरसअल, मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बड़ा खुलासा करते हुए मामले को और हवा दे दी है। प्रीतम लोधी ने पिछोर से कांग्रेस विधायक रहे केपी सिंह का नाम नहीं लेते हुए गंभीर आरोप लगाए है। प्रीतम लोधी ने कहा है कि सौरभ शर्मा से जो अकूत संपत्ति बरामद हुई है वो पूरी की पूरी काली कमाई पूर्व विधायक केपी सिंह की है। पूर्व कांग्रेस विधायक ने अपने कार्यकाल में रेत, पत्थर और शराब के व्यापार से कमाई थी।
सौरभ केपी सिंह का दत्तक पुत्र?
इतना ही नहीं प्रतीम सिंह ने नया खुलासा करते हुए यह भी कहा है कि सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा पूर्व विधायक केपी सिंह की दूसरी पत्नी है। सौरभ पूर्व विधायक केपी सिंह का दत्तक पुत्र है। प्रीतम लोधी ने दावा करते हुए कहा है कि अगर डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। विधायक लोधी ने सरकार से केपी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रीतम का केपी पर आरोप
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कुबेर का खजाना हमारे पूर्व विधायक का है। उन्होंने विधायक रहते रेत, पत्थर और शराब का कारोबार कर पूरा खजाना खाली कर दिया था। हमारा पूर्व विधायक प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया है। सौरभ की काली कमाई हमारे पूर्व विधायक की है। सौरभ की मां उमा हमार पूर्व विधाकय की दूसरी पत्नी है। उमा शर्मा के कारण हमारे पूर्व विधायक की पहली पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहे। प्रीतम लोधी ने आगे कहा है कि मामला अरबो का है, इसकी जांच होनी चाहिए की ये अकूत संपत्ति कहां से और कैसे आई।