New Bjp President : इस दिन बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान!, नाम सुन हिल जाएगा विपक्ष

New Bjp President : इस दिन बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान!, नाम सुन हिल जाएगा विपक्ष

New Bjp President : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते रविवार को नागपुर स्थित पहली बार संघ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संघ संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात भी हुई। दोनों की मुलाकात को एक बड़े फैसले के तौर पर देखा जा रहा है।

इस दिन होगा अध्यक्ष का ऐलान?

दरसअल, बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला बीते लंबे समय से अटका हुआ है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के संघ कार्यालय के दौरे के बाद नए भाजपा अध्यक्ष का ऐलान जल्द किया जा सकता है। बीजेपी सूत्रों की माने तो 10 अप्रैल को नए अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि 10 अप्रैल को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के भाजपा अध्यक्ष और चुनाव प्रभारियों की दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसी के चलते माना जा रहा है कि बीजेपी की होने वाली इस सबसे बड़ी बैठक में नए मुखिया का ऐलान किया जा सकता है। 

चौंकाने वाला होगा अध्यक्ष?

आपको बता दें कि बीजेपी हमेशा से चौंकाने वाले फैसले करते आई है। पार्टी अध्यक्ष हो या फिर किसी राज्य का मुख्यमंत्री, बीजेपी हमेशा से चौंकाने वाला नाम सामने लेकर आई है। बीते दिनों हुए कई राज्यों के चुनाव के बाद बीजेपी ने सीएम फेस चौंकाने वाला दिया है। इसी के चलते माना जा रहा है कि बीजेपी का अगना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी और विपक्ष को चौंकाने वाला हो सकता है। 

कई राज्यों में फंसा पेंच

यह भी बता दें कि बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पीएम मोदी और सर संघचालक मोहन भागवत की सहमति के बाद ऐलान किया जाएगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया नवरात्रि में कभी भी शुरू की जा सकती है। पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्यों के अध्यक्ष के चुनाव होना जरूरी है। हालांकि देश के 50 प्रतिशत से अधिक राज्यों में पार्टी के चुनाव संपन्न हो चुके है। कुछ राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा हुआ है। 

कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष?

बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कई नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा में बने हुए है। हाल ही की बात करे तो नए अध्यक्ष के दावेदारों में केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। बीजेपी सूत्रों का भी कहना है कि भूपेन्द्र यादव अगले अध्यक्ष हो सकते है। इसके अलावा अध्यक्ष पद की दौड़ में धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, स्मृति ईरानी, वसुंधरा राजे, जी किशन रेड्डी के नाम भी शामिल है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 18 अप्रैल को बेंगलूरू में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होना है। इस बैठक से पहले बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। 


संबंधित समाचार