
नर्मदापुरम : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक बीजेपी नेता की पिटाई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी नेता अनिल चौरे अपनी भाई रजनीश चौरे की सड़क हादसे का शिकार होने के बाद मदद के लिए पहुंचे थे। इस दौरान प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह और अनिल चौरे के बीच किसी बात को कहासुनी हो गई। जिसके बाद दिलीप सिंह ने अपना आपा खो दिया और बीजेपी नेता के हाथ, पैर और सिर में डंडे से हमला कर दिया। जिसकी वजह से बीजेपी नेता अनिल चौरे और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
सोमवार रात करीब 9.30 बजे की घटना
यह पूरा मामला सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है। जहां रजनीश चौरे (49 वर्ष) गुर्रा रेलवे स्टेशन के पास दुकान का काम निपटाकर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान सनखेड़ा गांव के पास ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से रजनीश चौरे गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत अपने भाई बीजेपी नेता अनिल चौरे को फोन कर मदद के लिए बुलाया।
SP ने प्रधान आरक्षक को किया लाइन अटैच
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अनिल चौरे कार में सवार होकर मदद के लिए पहुंचे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची उसी दौरान भाजपा नेता अनिल और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई और प्रधान आरक्षक ने भाजपा नेता के सिर व हाथ पैर में डंडे से वार कर दिया, जिससे अनिल के सिर पर गंभीर चोट आ गई और उन्हें 8-10 टांके लगवाने पड़े। इधर, घटना की जानकारी सामने आने पर एसपी ने प्रधान आरक्षक को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने पूरी घटना की जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी इटारसी वीरेंद्र मिश्रा को दी है। भाजपा नेता के भाई का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।