होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने घोषणा पत्र का किया विमोचन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सेवा सदन का होगा निर्माण...

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने घोषणा पत्र का किया विमोचन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सेवा सदन का होगा निर्माण...

बिलासपुर। भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में घोषणा पत्र का  विमोचन किया. डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया.  घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया गया है. घोषणा पत्र के विमोचन में घोषणा पत्र के संयोजक अमर अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखान साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी क्षणभर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित अन्य अतिथि मंच पर मौजूद हैं. 

घोषणा पत्र के बड़े वादे: 

1. हम बिलासपुर के नवयुवाओं को शिक्षित करने के लिए मिशन अस्पताल परिसर) जो शासन का है वहां कोचिंग हब एवं नालंदा परिसर बना कर बिलासपुर को एजुकेशन हब बनाएंगे।

2. हम वर्षा काल में "हरिहर बिलासपुर" योजना पुनः संचालित कर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे।

3. हम बिलासपुर के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण में एक सेवा सदन का निर्माण सुनिश्चित करेंगे, साथ ही पुराने बस स्टैण्ड से शिव टाकिज रोड में निर्मित उद्यान में सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना सुनिश्चित करेंगे।

4. हम शहर के विभिन्न उद्यानों में योगा शेड ओपन जिम एवं जॉगिंग ट्रेक का निर्माण सुनिश्चित करेंगे।

5. हम प्रत्येक परिवार को पीने का शुद्ध पानी अनिवार्य रुप से उनके द्वार तक पाईप लाईन से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।

6. हम सभी समाजों के सामुदायिक भवनों को और विस्तारित करेंगे।


7. हमारा यह प्रयास होगा कि शहर को पूर्ण औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर बनाएंगे।

8. हम संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली, पानी एवं सफाई की नियमित व्यवस्था करेंगे।

9. हम अरपा नदी में निर्मित अरपा बैराज को शीघ्र पूर्ण करेंगे।

10. हम यातायात सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग आर.ओ.बी. एवं फ्लाई ओवर का विस्तृत निर्माण करेंगे।

11. कांग्रेस कार्यकाल में जानबूझकर गरीब लोगों के रोके गए पीएम आवास-शहरी परियोजना को पारदर्शी लाभार्थी चयन के साथ प्राथमिकता देंगे और तेजी से पूरा करेंगे।

12. हम बिलासा देवी केंवटीन के सम्मान में नवीन ऑडिटोरियम और स्मारक बनाएंगे, जिसमें स्थानीय कला और इतिहास को शामिल करेंगे, ताकि शहर की सांस्कृतिक जड़ों का जश्न मनाया जा सके।

13. हम पुरानी स्ट्रीटलाइट्स को ऊर्जा-कुशल स्मार्ट एलईडी लाइटिंग से समयबद्ध तरीके से बदलेंगे और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्हें सोलर पावर के साथ एकीकृत करेंगे।

14. हम राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डेंगू, मलेरिया और टाईफाईड के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी उपाय लागू करेंगे। साथ ही विभिन्न स्थानों में प्राथमिक विकास केन्द्रों की स्थापना भी सुनिश्चित करेंगे।

15. हम योजना, बजट और नागरिक परियोजनाओं की निगरानी में भागीदारी के लिए वार्ड स्तरीय नागरिक समितियों का गठन करेंगे।

16. हम बिलासपुर के कमजोर इलाकों में सोलर माइक्रो-ग्रिड स्थापित करेंगे और मासिक ऑडिट करेंगे, ताकि बिजली कटौती कम हो और बिलों में कमी आए।

17. हम बिलासपुर के सभी वार्डों में कम उपयोग वाली जगहों में माइक्रो-गार्डन विकसित करेंगे, जिसमें वर्टिकल गार्डनिंग और कचरे से खाद बनाने की पहल शामिल होगी।

18. हम युवा हब स्थापित करेंगे, जिसमें को-वर्किंग स्पेस, कौशल विकास केन्द्र और मनोरंजन क्षेत्र होंगे।


19. हम सार्वजनिक रूप से सुलभ वित्तीय डैशबोर्ड पेश करेंगे, जो दुकानों के किराए, कर और कचरा प्रबंधन निधि सहित नगर पालिका राजस्व में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा। इन निधियों का उपयोग आधुनिक, सुव्यवस्थित बाजार बनाने के लिए किया जाएगा।

20. हम बिलासपुर नगर निगम द्वारा नियंत्रित दुकानों के किराए के संग्रह को नियमित करेंगे और इस राजस्व का उपयोग बाजार के रखरखाव और विक्रेता कल्याण के लिए करेंगे।

21. हम अवैध कालोनियों का नियमितिकरण कार्य करेंगे।

22. हम शराब की दुकानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे स्थापित करेंगे, ताकि सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और चोरी, लूट और शरारतों की घटनाओं को रोका जा सके।

23. हम बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए उन्नत जल विज्ञान अध्ययन पर आधारित एक समग्र वर्षा जल निकासी नेटवर्क स्थापित करेंगे।

24. हम मानसून में आपात स्थितियों से निपटने के लिए जोनल ड्रेनेज रखरखाव और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की स्थापना करेंगे, जिनमें 24/7 हेल्पलाइन और आधुनिक उपकरण होंगे।

25. हम अरपा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक योजना शुरु करेंगे, जिसमें बालू खनन निगरानी इकाइयाँ, पर्यावरणीय पुनर्स्थापना उपाय और अवैध खनन पर कड़े दंड शामिल होंगे, ताकि नदी के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा की जा सके और इसके मूल प्रवाह को बहाल किया जा सके।

26. हम माँ डिडनेश्वरी, माँ नर्मदा और देवरानी जेठानी मंदिरों का पुनर्विकास और सौंदर्गीकरण करेंगे, जिसमें आधुनिक नागरिक सुविधाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिजिटल गाइड शामिल होंगे, ताकि धार्मिक पर्यटन का अनुभव बढ़ाया जा सके।

27. हम वर्षा जल संचयन, सोलर पैनल और उर्जा कुशल डिजाइनों जैसे ग्रीन बिल्डिंग प्रथाओं को अपनाने वाले निवासियों और व्यवसायों के लिए कर रियायतें प्रदान करेंगे।

28. हम ई-टेंडरिंग प्रणाली का सख्ती से पालन करेंगे, जिसमें वास्तविक समय में सार्वजनिक निगरानी होगी और और सभी ठेकेदारों के विवरण, बोली और प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन उपलब्ध कराएंगे, ताकि अनियमितताओं को रोका जा सके और जवाबदेही सुनिश्चित हो।

29. हम राज्य विद्युत मण्डल बोर्ड के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर अपग्रेड करेंगे, झूलते तारों के खतरे को कम करेंगे और बिजली कटौती को नियंत्रित करेंगे।


30. हम बिलासपुर के व्यस्त बाजारों, सार्वजनिक पार्को, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय निगरानी प्रणाली स्थापित करेंगे। साथ ही, चोरी रोकने और अनियमितताओं पर कार्यवाही के लिए फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती की जाएगी।

31. हम पूर्व में जो नियमितिकरण के आवेदन आये हुए हैं उनका निराकरण एक वर्ष के भीतर करेंगे।

32. हम अरपा पार सरकंडा चांटीडीह में व्यवस्थित उद्यान, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स एवं प्रधानमंत्री आवास योजना / गरीबों का आवास का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

33. पूर्ववर्ती कांग्रेस मेयर के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं और कुप्रबंधन की जांच करने का राज्य सतर्कता आयोग से अनुरोध करेंगे और पुर्नप्राप्त धन को बिलासपुर वासियों के जन कल्याण और विकास के लिए पुनः निर्देशित करेंगे।


संबंधित समाचार