Grand Finale Bigg Boss 18 : बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ऐसे में अब इस इस शो के आखिरी हफ्ते में केवल सात लोग ही बचे हैं। इनमें से टॉप 5 जल्द ही डिसाइड हो सकते हैं। बता दें कि जैसे-जैसे फिनाले कि तारीख नजदीक आ रही है। वैसे ही अब कॉम्पटीशन भी बढ़ गया है। ऐसे में ये जानना काफी दिलचस्प होगा की सलामान खान के शो का ग्रैंड फिनाले कितने बजे शुरू होंगे, और साथ ही विनर को इस बाद कितनी प्राइजमनी मिलेगी। इस बार के सीजन में उम्मीद के मुताबिक सलमान खान ने इस सीजन के होस्ट बने रहने के साथ शो ने झगड़ों, विवादों, रोमांस और ड्रामा से सबका ध्यान खींचा है।
लाइव प्रसारित होगा कार्यक्रम :
इस सीजन ने शुरुआत से लेकर अब तक दर्शकों को अपने इमोशनल मोमेंट्स, रोमांच और ड्रामा से बांधे रखा है। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए कई चर्चित चेहरे अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। ये कार्यक्रम कलर्स टीवी पर लाइव प्रसारित होगी। और 19 जनवरी को रात नौ बजे बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होगा। ये कर्यक्रम लगभग तीन घंटे तक चलेगा। इसके साथ ही ये जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
वोटिंग के आधार पर होगी ट्रॉफी :
इस ग्रैंड फिनाले को देखने के लिए पूरे देश के दर्शक विजेता को बिग बॉस ट्रॉफी जीतते हुए देख पाएंगे। दर्शक फिनाले की ओर बढ़ते हुए इस शो लेकर काफी उत्सुक हैं कि कौन कंटेस्टेंट बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम अपने नाम करेगा। कंटेस्टेंट्स की लोकप्रियता और उनके खेल के आधार पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में फिनाले जैसे-जैसा नजदीक आ रही है, प्रतियोगिता और भी रोमांचक होते जा रहा है।