अंबिकापुर। अंबिकापुर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए आरक्षण ST आरक्षित तय हुआ है। इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच इस बात की चर्चा तेज हो चुकी है कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत इसके लिए दावेदारी कर सकते हैं जिससे शहर सरकार में कांग्रेस पुनः काबिज हो पाए लेकिन तमाम कयासों को विराम लगाते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ी बात कही है।
कार्यकर्ताओं को टिकट मिले
उन्होंने कहा कि मेरी महापौर चुनाव लड़ने में कोई रुचि नहीं है। हम विधानसभा लड़ते हैं, लोकसभा में दावेदारी करते हैं। अमरजीत भगत ने मेयर चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा महापौर का चुनाव भी खुद लड़ें यह अच्छी बात नहीं है। मैं चाहता हूं, जीतने लायक कार्यकर्ताओं को टिकट मिले।
केंद्रीय मंत्री शिवराज पर बोला हमला
इसी के साथ ही अमरजीत भगत ने कल होने वाले केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के दौरे को लेकर कहा कि MP के मामा आएंगे, छत्तीसगढ़ में झूठ परोस कर जाएंगे। छग में केवल झूठ परोस कर जाएंगे यह अच्छा नहीं है। पुरानी घोषणा को भाजपा को पूरा करना चाहिए।
नवीन PM आवास की मिलेगी सौगात
आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे जहां वे "किसान मेला" कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल छत्तीसगढ़ को लाखों की संख्या में नवीन PM आवास की सौगात देने वाले हैं।