
Tahawwur Rana Extradited: मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। वहीं रॉ की एक जॉइंट और एनआईए टीम राणा को अमेरिका से विशेष विमान में लेकर रवाना हुई। एनआईए अगले कुछ हफ्तों तक उसे अपनी कस्टडी में रखेगी। बतादें कि पिछले 17 वर्षों से भारत राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा हुआ था। ऐसे में भारत को हेडली के मामले में फिलहाल खास सफलता नहीं मिली है।
ट्रंप ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी :
लेकिन तहव्वुर राणा के मामले में सुप्रीम कोर्ट और अमेरिका की निचली अदालतों से लेकर भारत के दावों को मानते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। बता दें कि तहव्वुर राणा (64) पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। जिसने 26/11 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों से संबंधित आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। अमेरिका में राणा को लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था। और साल 2009 में एफबीआई ने तहव्वुर राणा को गिरफ्तार किया था।
अमेरिकी अदालत ने खारिज कर की थी याचिका :
भारत में उसके प्रत्यर्पण को रोकने राणा कीउस अर्जी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिसमें भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। यह अर्जी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। 27 फरवरी को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस और नौवें सर्किट की सर्किट जस्टिस एलेना कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन प्रस्तुत किया था। कोर्ट की नौवें सर्किट की सर्किट जस्टिस एलेना कागन के और एसोसिएट जस्टिस समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने आपातकालीन आवेदन प्रस्तुत किए गए थे।
दिल्ली-मुंबई की जेलों में तैयारियां तेज :
आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी बड़ी बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे। बतादें कि आगामी मुकदमे में तहब्दुर राणा अपने 26/11 हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने के बारे में अह सबूत लेके आएंगे। सूत्रों की मानें तो भारत आने पर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, साथ ही मुंबई में एक सुरक्षित सुविधा में उसके मुकदमे की तैयारी भी की जा रही है।