होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बड़ी खबर:  सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड

बड़ी खबर:  सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड

YouTube Channel Hacked : भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट के YouTube चैनल को हैक कर लिया गया और उस पर XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जाने लगे. यह अमेरिका स्थित कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित एक क्रिप्टोकरेंसी है. शीर्ष न्यायालय इस चैनल का उपयोग संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए करता है.

हैकर्स ने पुराने वीडियो किया प्राइवेट: 

YouTube Channel Hacked : सुप्रीम कोर्ट के चैनल पर हमेशा देश के बड़े मामलों की सुनवाई चलती है। हाल ही में इस चैनल पर कोलकाता कांड से लेकर आरजी मेडिकल कॉलेज पर हुई कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई थी। लेकिन अब हैकर्स द्वारा सारे पुराने वीडियो को प्राइवेट कर दिए जाने के बाद यह चिंता का विषय बन गया है। अब इस लाइव स्ट्रीमिंग पर एक वीडियो चल रहा है जिसका शीर्षक “ब्रैड गार्लिंगहाउस: Ripple ने SEC के $2 बिलियन जुर्माने का जवाब दिया! XRP प्राइस प्रेडिक्शन” है। जोकि क्रिप्टोकरेंसी को प्रोमोट कर रही है।


संबंधित समाचार