रायपुर: बिजली बिल बकायादारों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, बकाया बिजली बिल वसूलने विशेष अभियान चलाया जाएगा. बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी. बकाया बिजली बिल वसूल ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए. मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने निर्देश दिए. बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्ताओं पर 10000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
CM साय ने डी-स्लज वाहनों को किया रवाना:
CM विष्णुदेव साय 10 डी-स्लज वाहनों को हरी झंडी दिखाए, मुख्यमंत्री निवास के बाहर कार्यक्रम आयोजित की गई है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत डी-स्लज वाहन खरीदे गए हैं. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने सरपंच, सचिवों को दस्तावेज और चाबी प्रदान किए.
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की हड़ताल जारी :
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की हड़ताल जारी है, प्रदेश स्तर पर पटवारी ने ऑनलाइन काम बंद किया है. पटवारी संघ की हड़ताल 26 दिनों से जारी है. सरकार से पूर्ण संसाधन और नेट भत्ता देने की मांग कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर ऑनलाइन काम बंद रहेंगे. ऑनलाइन काम नहीं होने से आम जनता को परेशानी हो रही है.
सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी :
प्रदेश में B.Ed डिग्री धारी सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है, 20 से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन कर रहें हैं. नौकरी सुरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं, मांगे नहीं सुनी जाने पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कई सहायक शिक्षकों की तबीयत बिगड़ चुकी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.