रिपोर्टर - शय्यद वाजिद
मुंगेली। कुसुम फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। सरगांव थाना इलाके में स्थित लोहे बनाने की फैक्ट्री में चिमनी गिरने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री में काम कर रहे कई लोग चिमनी में दब गए हैं। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। मलबे में फसे लोगो को निकालने की कवायद जारी है।
कुसुम प्लांट में लोहे की पाइप बनाई जाती है। आज कल वहां निर्माण के कुछ काम चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों की सुख्या दर्जनों में है। इसी दौरान गुरुवार की दोपहर फैक्ट्री की चिमनी गिर गई, जिससे काम कर दर्जनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
सिम्स में हाई अलर्ट जारी
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल लाया जा रहा है. मरीज को लाए जाने की सूचना पर सिम्स में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस भीषण हादसे में दर्जनभर लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है. सिम्स डीन डॉ रमणेश मूर्ति ने सिम्स में तैयारी को लेकर मोर्चा संभाल रखा है.