होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रदेश में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच बड़ी खबर, सीएम साय ने सीएम निवास में बुलाई गृह विभाग की अहम बैठक

प्रदेश में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच बड़ी खबर, सीएम साय ने सीएम निवास में बुलाई गृह विभाग की अहम बैठक

रायपुर : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की अहम् बैठक बुलाई है। बलौदाबाजार हिंसा, लोहरीडीह कांड के बाद सूरजपुर में डबल मर्डर जैसी अपराधों के घटित होने से प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। इस घटनाओं के बाद विपक्ष भी बिगड़ते हालत और कानून व्यवस्था पर तीखे हमले कर रही है। इन सबके बीच सीएम साय ने शुक्रवार को गृह विभाग की अहम् बैठक बुलाई है। बैठक में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ डीजीपी, आईजी समेत राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

यह बैठक सीएम निवास में सुबह 11 बजे होगी जिसमें प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, कानून व्यवस्था और नक्सल अभियान की समीक्षा की जाएगी। लोहारीडीह की घटना के बाद सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की मौत के बाद प्रदेश के बिगड़ते हालत को देखते हुए यह बैठक कई मायनों में ख़ास माना जा रहा है।  


संबंधित समाचार