होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Inh की खबर का असर : फेल छात्र स्कूल में फिर से कर सकेंगे पढ़ाई, टीसी वापस लेकर देना होगा प्रवेश

Inh की खबर का असर : फेल छात्र स्कूल में फिर से कर सकेंगे पढ़ाई, टीसी वापस लेकर देना होगा प्रवेश

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में फेल हुए छात्रों को एडमिशन देने से मना दिया था। ऐसे में Inh24×7 की खबर का इस मामले बड़ा असर हुआ हैं। दअरसल इस मामले पर Inh ने इसकी खबर दिखाई थी। जिसे देखने के बाद डीईओ ने इस मामले पर संज्ञान लिया हैं।इस मामले की जानकारी मिलते ही DEO ने प्राचार्य की ली क्लास लगाई थी। 

डीईओ ने प्राचार्य की ली क्लास :

इसके साथ ही छात्रों के खराब रिजल्ट के लिए नाराजगी जताई हैं।बता दें कि फेल छात्र अब फिर से स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे। इस बीच प्राचार्य को टीसी वापस लेकर प्रवेश देना होगा। साथ ही एक साल फेल छात्रों की टीसी भी नहीं काटी जाएगी। ऐसे में एडमिशन होने से छात्रों में खुशी की लहर हैं। वहीं इस बीच छात्रों ने inh को धन्यवाद किया हैं। ये पूरा मामला हायर सेकेंडरी स्कूल टेमरी का हैं। 
 


संबंधित समाचार