रायपुर। सहायक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश रद्द होने के बाद सरकार ने इस विषय में बड़ी पहल की है। सरकार द्वारा बीएड धारी शिक्षकों के समायोजन और अन्य संभावनाओं के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकार ने उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाने की बात कही है।
आपको बता दें कि बीएड अहर्ताधारी शिक्षकों को हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए 2900 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी थी जिसके बाद से बीएड अहर्ताधारी सहायक शिक्षकों ने नौकरी पर रखने या समायोजन करने की मांग करते हुए प्रदर्शन का रास्ता अपनाया था। अब सरकार ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की बात कही है।