होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Maha Kumbh 2025 के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान!, श्रद्धालुओं के लिए चालू होंगी 13,000 स्पेशल ट्रेनें

Maha Kumbh 2025 के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान!, श्रद्धालुओं के लिए चालू होंगी 13,000 स्पेशल ट्रेनें

Maha Kumbh 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज मंडल का दौरा करते हुए बड़ी घोषणाएं कीं। अगले साल होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर व्यापक इंतजाम किए हैं। इस दौरान 13,000 से ज्यादा विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।"

"प्रयागराज और वाराणसी के बीच सफर अब और भी आसान और तेज होने जा रहा है! झूंसी और दारागंज के बीच 495 करोड़ की लागत से एक नया रेल पुल बनकर तैयार है। 1937 मीटर लंबा यह पुल डबल ट्रैक वाला होगा, जिससे अब ट्रेनों को सिंगल ट्रैक पर रुकना नहीं पड़ेगा।  

दावा है कि यह पुल अगले 100 वर्षों तक सुरक्षित रहेगा और 25 वर्षों तक बिना किसी बदलाव के दोगुने से भी अधिक ट्रेनों का भार संभाल सकेगा। इस कदम से प्रयागराज और वाराणसी के बीच ट्रेन की रफ्तार 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जाएगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस परियोजना का शुभारंभ करने प्रयागराज आएंगे।


संबंधित समाचार