होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन : तत्कालीन SDM निर्भय कुमार साहू निलंबित 

भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन : तत्कालीन SDM निर्भय कुमार साहू निलंबित 

रायपुर : राज्य सरकार ने रायपुर-विशाखापटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी करने पर तत्कालीन एसडीएम और अब जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू (राप्रसे) को निलंबित कर दिया है। उनके ऊपर आरोप है कि भूमि अधिग्रहण के दौरान वास्तविक मुआवजे से ज्यादा मुआवजा राशि निजी भूस्वामियों को गलत तरीके से दी, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ।

इसके अलावा, निर्भय कुमार साहू (राप्रसे) पर आरोप है कि उन्होंने भू-अर्जन की प्रक्रिया में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के काम पर ठीक से निगरानी नहीं रखी और अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभाया, जिससे अनियमितताएं और लापरवाही हुईं। यह कार्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियमों का उल्लंघन माना गया। इसलिए, सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान, निर्भय कुमार साहू का मुख्यालय जगदलपुर के आयुक्त कार्यालय में रखा गया है। निलंबन अवधि के दौरान, उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा जैसा कि नियम 53 के तहत तय है।

रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना :

बता दें कि रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे, भारतमाला परियोजना का हिस्सा है. यह एक 6-लेन एक्सप्रेसवे है, जो छत्तीसगढ़, ओडिशा, और आंध्र प्रदेश से होकर गुज़रेगा। यह एक्सप्रेसवे 464 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से रायपुर और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी कम होगी। इससे आम नागरिकों के साथ-साथ कारोबारियों को भी फ़ायदा होगा। इसके अलावा आयरन ओर, धान-चावल, और दूसरे सामान को जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में निर्यात किया जा सकेगा।

इस एक्सप्रेसवे के लिए केंद्र सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये दिए हैं. इस लागत में निर्माण और ज़मीन अधिग्रहण दोनों शामिल हैं, बाकी लागत छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश राज्य वहन करेंगे। 


संबंधित समाचार