होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सुकमा में ED की बड़ी कार्यवाई: दो शिक्षकों के घर में की छापेमारी, तीन ब्लाॅक में कर रहे छानबीन... 

सुकमा में ED की बड़ी कार्यवाई: दो शिक्षकों के घर में की छापेमारी, तीन ब्लाॅक में कर रहे छानबीन... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर फिर एक बार ईडी की टीम ने सुकमा के दो जगहों पर रेड मारा है। दरअसल राज्य के अंतिम छोर कोंटा में EOW व ACB की  टीम ने दस्तक दी है। इस सन्दर्भ में यहां के दो स्थान छिंदगढ़ और कोंटा में जांच की जा रही है।

तीन ब्लाॅक में हुई छापेमारी:

ये पूरी कार्यवाई कोंटा जिले के पुरानी बस्ती  में की गई है। बता दें कि ईडी की टीम एक साथ छिंदगढ़ और कोंटा में जांच के पहुंची हुई है। ईडी ने जिन घरों में दस्तक दी है, वह दोनों ही शिक्षक के बताएं जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक EOW और ACB ने कोंटा में दस्तक दी है। ये दोनों ही टीम पुरानी बस्ती स्थित एक शिक्षक के घर में पहुंची हुई है। इसके अलावा छिंदगढ़ में पूर्व DMC के घर और सुकमा जिला के DFO निवास पर भी टीम ने छापेमारी की है। 

शिक्षक सीएसी के घर काईवाई:

सुबह सात बजे से एक साथ सुकमा जिला के तीन ब्लाॅक में अलग-अलग छापामारी काईवाई जारी है। जिन तीन मकानों में EOW व ACB टीम छानबीन कर रही है, उनमें एक हाल ही में तेंदूपत्ता बोनस वितरण में धांधली में सस्पेंड सुकमा DFO सहित शिक्षा विभाग में पूर्व DMC रहें शिक्षक एवमं कोंटा ब्लॉक में शिक्षक सीएसी के घर काईवाई जारी है।  

 


संबंधित समाचार