कोंडागांव। कोण्डागांव पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पहली बार नारकोटिक्स एक्ट के तहत 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस की इस बड़ी सफलता से जिले में नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है। कार्रवाई से नशे के सौदागरों में खौफ देखा जा रहा है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।