होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Traffic News : क्रिसमस पार्टी और छुट्टी के चलते पुराने शहर में जगह-जगह लगा लंबा जाम

Bhopal Traffic News : क्रिसमस पार्टी और छुट्टी के चलते पुराने शहर में जगह-जगह लगा लंबा जाम

भोपाल। राजधानी में बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी के कारण पर्यटन स्थलों और बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। शाम को जब यह भीड़  लौटने लगी तो नए और पुराने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लंबा जाम लग गया। बाेर्ड ऑफिस, मैदा मिल, अन्ना नगर, रेतघाट समेत जगह-जगह करीब दो घंटे तक गाड़ियां रेंगती रही। एमपी नगर के एक मॉल में आयोजित क्रिसमस पार्टी की वजह से बोर्ड ऑफिस से मैदा मिल वाली सड़क पर जाम लग गया। 

जाम से निकलने रॉन्ग साइड से भी दौड़ाए वाहन

पुराने भोपाल नादरा बस स्टैंड, रेतघाट, भोपाल स्टेशन रूट व बोट क्लब कमला पार्क आदि जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिली। कई चौक-चौराहों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। सड़कों पर लंबा जाम लग गया। वहीं, हमीदिया का पूर्वी गेट बंद होने के कारण लोग राजू टी स्टॉल के रास्ते रॉन्ग साइड वाहनों को लेकर गुजरते रहे। जिससे मोती मस्जिद इकबाल मैदान पर जाम के हालात बन रहे। 

हमीदिया रोड के निर्माण के कारण भी जाम में फंसे वाहन

हमीदिया रोड पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण गलत ढंग से कई कट पाइंट खोल दिए गए हैं, इससे जाम की स्थित बन रही है। कई बार यहां पर एंबुलेंस तक जाम में फंस चुकी है। 


संबंधित समाचार