भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित गांव बगौनिया में मंगलवार दोपहर दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था और पिता ने उसे कुछ दिन में मोबाइल दिलाने की बात कही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार कमल सिंह पाल गांव बगौनिया में रहते हैं। गांव से कुछ दूरी पर उनका खेत है। खेत में वे मकान बनवा रहे हैं और उसी मकान में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे थे। छोटा बेटा प्रियांशु गांव के शासकीय स्कूल में कक्षा दसवीं पढ़ता था। मंगलवार सुबह से ही परिवार के सभी सदस्य काम में व्यस्त थे। इस दौरान करीब सवा 12 बजे अंदर वाले कमरे में प्रियांशु ने फांसी लगा ली। उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
गांव में ही थी पुलिस:
मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक गिरीश राठौर ने बताया कि बगौनियां गांव के एक स्कूल में पुलिस साइबर सुरक्षा को लेकर बच्चों को जागरुक कर रही थी। इसी दौरान सवा 12 बजे गांव में रहने वाले सीताराम मीणा ने मोबाइल पर सूचना दी कि प्रियांशु ने फांसी लगा ली है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो परिजन प्रियांशु का शव फंदे से उतार चुके थे।