भोपाल। कमला नगर पुलिस ने इवेंट मेनेजर सुसाइड केस में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। मैनेजर के मोबाइल की जांच से खुलासा हुआ है कि इवेंट मैनेजर को तांत्रिक द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। तंत्र मंत्र के नाम पर आरोपी मैनेजर से पैसा भी ले चुका था। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी का कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक, वैशाली नगर में रहने वाले समर प्रताप सिंह (20) इवेंट मैनेजर का काम करते थे। विगत 10 अक्टूबर को उन्होंने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पुलिस ने समर के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि तांत्रिक आशुतोष वाजपेयी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मोबाइल से मिली चैट के आधार पर जांच की। इस आधार पर पुलिस ने वाजपेयी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी माना गया है। तांत्रिक करीब 7 महीने पहले समर प्रताप के संपर्क में आया था और उससे तरह-तरह के टोटके करवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण समर आरोपी के झांसे में आ गया था। उसे बाद में पता चला कि वह तो फस गया।
मेरे पास खुदकुशी ही एक रास्ता
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि खुदकुशी से पहले भी समर ने आशुतोष को मैसेज किया था, मुश्किल समय में मेरा साथ नहीं दे रहे हो, मुझे मझधार में छोड़ दिया है और अब मेरे पास खुदकुशी ही एकमात्र रास्ता है।’ अक्टूबर में समर ने सुसाइड किया था। आरोपी समर से लगातार पैसे ले रहा था। इसकी चैट भी सामने आई है। मृतक रिटायर्ड डीएसपी का नाती था।