भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बच्चों का मामूली विवाद इस कदर बढ़ा कि एक पक्ष ने स्कूल में घुसकर हंगामा कर दिया। समुदाय विशेष के पक्ष के करीब 25 से अधिक लोग स्कूल में घुस आए थे। आरोपियों ने बच्चे को धमकाया और मारपीट की। स्कूल के शिक्षकों ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर जाने का कहा तो वह भड़क गए और स्कूल में आग लगाने की धमकी देते हुए शिक्षकों को धमकाने लगे। पुलिस ने उक्त मामले में प्राचार्य की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ऊषा नवोदी, शासकीय पीएमश्री, उच्चतर माध्यमिक विध्यालय में प्राचार्य हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान दो बच्चों का विवाद हुआ। विवाद की जानकारी लगते ही दोपहर डेढ़ बजे स्कूल में भीड़ घुस आई। पेपर चलने के कारण उन्होंने और स्कूल में मौजूद स्टाफ ने स्कूल से बाहर निकलने का कहा तो वह गदर करने लगे और गालीगलौज करते हुए झूमाझटकी और मापीट करने लगे। पुलिस ने उक्त मामले में अयान खान, मुजाहिद खान, इमरान, पप्पू समेत करीब दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है।
हिंदू संगठन का हंगामा, आला अधिकारी पहुंचे
रविवार को हिंदू संगठन गुनगा थाने पहुंचा और जमकर हंगामा किया। हिंदू संगठन का हंगामा देख मौके पर पुलिस के आलाधिकारी को पहुंचना पड़ा। इस दौरान बैरसिया एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे। हिंदू संगठनों ने बताया कि बच्चे को समुदाय विशेष के लोगों ने क्लास रूम से निकालकर बेरहमी से पीटा है। उसे और उसके भाई को गंभीर चोट आई है। हिंदू संगठन का कहना है कि मारपीट करने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराओं में एफआईआर की जाए। उनका जुलूस निकाला जाए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। हिंदू संगठन ने पुलिस और प्रशासन को चेताया है कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।