भोपाल। इन दिनों जहां प्रयागराज कुंभ के चलते भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है, तो वहीं भोपाल स्टेशन पर कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। यहां लगे अधिकांश डिस्प्ले बोर्ड खराब हैं। यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं वहीं एस्केलेटर व लिफ्ट भी बंद है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार राजधानी का भोपाल स्टेशन वर्ल्ड क्लास श्रेणी का है। इस स्टेशन की नई बिल्डिंग को बने हुए अभी लगभग डेढ साल ही हुए हैं, लेकिन स्टेशन की व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
यह स्थिति तब है, जबकि प्रयागराज कुंभ के चलते ट्रेनों व यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यहां से रोजाना 132 से कुछ अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। रोजाना इस स्टेशन पर लगभग 50-60 हजार यात्री आते-जाते हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर कई तरह की अव्यवस्थाएं होने से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ डिस्प्ले बोर्ड खराब, कुछ में आधी-अधूरी जानकारी
इसी क्रम में सोमवार दोपहर को हरिभूमि की टीम ने भोपाल स्टेशन जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की, तो यहां पर लगे कुछ डिस्प्ले बोर्ड खराब नजर आए। कुछ में ट्रेनों की जानकारी डिस्प्ले नहीं हो रही थी, तो कुछ में आधी-अधूरी जानकारी शो हो रही थी। इसके चलते यात्रियों को ट्रेन की जानकारी लेने के लिए बार-बार नई-बिल्डिंग स्थित पूछताछ केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इसी तरह प्लेटफार्म पर आवारा कुत्तों की भीड़ नजर आ रही थी, जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नई बिल्डिंग के दो डिस्प्ले बोर्ड में से एक बंद
प्लेटफार्म नंबर 1 के मुख्य द्वार पर लगे दो डिस्प्ले बोर्ड में से एक बंद नजर आया। तो वहीं एक में कुछ ट्रेनों की जानकारी डिस्प्ले हो रही थी। ऐसे में ट्रेनों के आगमन की जानकारी के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेनों के आने के समय को लेकर यात्रियों को हो रही है। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक व छह में लगी लिफ्ट खराब है, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वह सीढ़ियों से जाने को मजबूर हैं।