होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : कोहरे से भोपाल आने वाली ट्रेनें साढ़े 18 घंटे तक देरी से पहुंची

Bhopal Railway News : कोहरे से भोपाल आने वाली ट्रेनें साढ़े 18 घंटे तक देरी से पहुंची

भोपाल। दिल्ली,यूपी व महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में पिछले 5-6 दिनों से सर्दी व कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते ट्रेनों की चाल पर ब्रेक लग गया है, जिससे भोपाल आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से आ रही है। शनिवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटो की देरी से आई।इसमें जहां वीआईपी श्रेणी की ट्रेनों शामिल राजधानी, शताब्दी व दुरंतो एक्सप्रेस 4 से लेकर साढ़े 18 घंटे तक की देरी से आई। इसके चलते अब यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के चलते कई यात्रियों स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में परेशान होते नजर आ रहे हैं। खास तौर पर छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी अधिक हो रही है।
 
रोजाना औसतन 15 से 17 शिकायत पहुंच रही

ट्रेनों होने से परेशान यात्री लगातार रेलवे को शिकायत कर रहे है। पिछले पांच दिनों में रेलवे के पास इस समस्यां से जुड़ी करीब 110 से अधिक शिकायत पहुंची। पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशन व सोशल मीडिया पर औसतन रोजना 15 से 17 शिकायत की जा रही है। 

कोहरे से लेट हो रही ट्रेनें, रिटायरिंग और वेटिंग रूम फुल 

कोहरे और खराब मौसम ने ट्रेनों की रफ्तार पर अंकुश लगा दिया है। एक तरफ जहां कोहरे से ट्रेन निरस्त हो रही हैं, वहीं घंटों विलंब से भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं। कोहरे ने यात्रियों के सफर को मुसीबत भरा बना दिया है। अधिकांश ट्रेनें एक से दस घंटे तक की देरी से चल रही हैं। ठंड से बचने के लिए रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, पैसेंजर हाल, बुकिंग हाल फुल हो रहे हैं। 

यह ट्रेनें देरी से आईं 

12286 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस 18.29 घंटे देरी से आई।
12626 केरला एक्सप्रेस 11.51 घंटे देरी से आई।
12920 मालवा एक्सप्रेस 11.12 घंटे की देरी से आई।
12628 कर्नाटका एक्सप्रेस 11.00 घंटे देरी से आई।
20806 एपी एक्सप्रेस 10.04 घंटे देरी से आई।
12722 दक्षिण एक्सप्रेस 8.07 घंटे देरी से आई।
12622 तमिलनाडू एक्सप्रेस 8.26 घंटे देरी से आई।
11058 अमृतसर एक्सप्रेस 7.23 घंटे देरी से आई।
22692 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस 3.21 घंटे देरी से आई।
12156 भोपाल एक्सप्रेस 6.40 मिनट देरी से आई। 
12191 निजामुद्दीन जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस  3.40 घंटे देरी से आई।
22222 सीएसएमटी राजधानी 6.13 घंटे देरी से आई। 
18238 छतीसगढ़ एक्सप्रेस 4:00 घंटे लेट आई
12002 शताब्दी एक्सप्रेस 3: 57 घंटे लेट आई 
12618 मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस 4: 15 घंटे लेट आई


संबंधित समाचार