होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : शताब्दी कोच अटेंडर को आया सांची के पास आया हार्ट अटैक

Bhopal Railway News : शताब्दी कोच अटेंडर को आया सांची के पास आया हार्ट अटैक

भोपाल। रानी कमलापति से दिल्ली की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में ट्रेन के कोच अटेंडर सुनील कुमार उम्र 43 वर्ष निवासी लखनऊ को सांची के पास अटैक आया तो डिप्टी सीएस (कोच अधीक्षक) मनीष कुमार दुबे निकल रहे थे।  उन्होंने उस अटेंडर को देख, उसकी नाजुक हालत को समझा और उसकी मदद की। तब उन्होंने अनाउंसमेंट कराया और अपील की कि यदि ट्रेन में डाॅक्टर्स यात्रा कर रहे हों तो वह सी 3 में पहुंचें। मनीष कुमार दुबे ने बताया कि अनाउंसमेंट पूरी ट्रेन में एक साथ होता है, इसलिए अनाउंसमेंट सुनते ही 10 से 15 डाॅक्टर मदद के लिए आ गए। सभी ने अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया। 

बीना स्टेशन पर तैनात था अमला

इस बीच डिप्टी सीएस ने कंट्रोल रूम को खबर कर दी, जिससे बीना स्टेशन पर रेलवे स्टेशन का स्टाफ सहित रेलवे अस्पताल तत्काल डॉक्टरों की टीम पहुंच गई। मरीज को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ड्यूटी डाॅक्टर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर रैफर किया। 

सभी अटेंडर की स्वास्थ्य जांच नहीं कराई जाती 

सूत्रों के अनुसार कंपनी की ओर से कर्मचारियों से लगातार काम कराया जा रहा है। साथ ही न ही उनका रूटीन चैकअप कराया जाता है। इसके चलते अटेंडर के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है।  


संबंधित समाचार