भोपाल। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) भोपाल मंडल प्रशांत यादव के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जनवरी से अक्टूबर 2024 तक अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। डीआरएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल की विभिन्न रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों द्वारा रेलगाड़ियों में स्टेशन प्लेटफॉर्म और सेक्शन में चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन हजार 566 प्रकरण दर्ज कर 12 लाख 44 हजार 433 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं ऑपरेशन सतर्क के तहत मादक पदार्थों और शराब के रेल से अवैध परिवहन के खिलाफ दो मामलों में कार्रवाई कर 10 हजार 500 मूल्य के मादक पदार्थ और शराब जब्त किए गए।
रेल हमारी प्यारी-प्यारी’ नुक्कड़ नाटक से दिया सुरक्षा का संदेश
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं सहायक मंडल विधुत अभियंता (कर्षण परिचालन) मानस रंजन के निर्देशन में शुनिवार को बीना रेलवे स्टेशन पर शून्य एसपीएडी (सिग्नल पासिंग एट डेंजर) के महत्व पर जागरुकता के लिए भारत स्काॅउट एंड गाइड, पमरे भोपाल मंडल एवं मंडल सांस्कृतिक अकादमी भोपाल की टीम द्वारा रेल हमारी प्यारी-प्यारी नामक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जसमें लोको पायलट और यात्रियों दोनों को यह संदेश दिया कि यदि लोको क्रू सतर्क रहे और सिग्नल नियमों का पालन करें, तो रेलवे परिसंपत्तियां और यात्री दोनों सुरक्षित रह सकते हैं। नाटक ने लोको पायलटों को यह संदेश दिया कि सिग्नल के सही अनुपालन और सतर्कता से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और रेल संचालन अधिक सुरक्षित हो सकता है।