भोपाल। बैरागढ़ में डबल डेकर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते प्रशासन की ओर से विगत दिनों भोपाल से इंदौर, उज्जैन और सीहोर की ओर से आने व जाने वाली बसों सहित अन्य वाहनों के रूट में बदलाव किया था। इसके बाद से भोपाल से इंदौर की ओर जाने वाली बसें बैरागढ़ के बजाए गांधीनगर से होकर जा रही हैं। यह बदलाव बस संचालकों को परेशानी का सबव बन गया है। दरअसल, बदले रूट से बसों के संचलान से अब भौंरी टोल नाका पड़ रहा है।
इसके चलते यहां से निकलने पर बस संचालकों को टैक्स देना पड़ रहा है। बस संचालकों का कहना है कि यह बदलाव प्रशासन की ओर से किया गया है तो बस संचालक टोल टैक्स क्यों दे। इस संबंध में शुक्रवार को बस संचालकों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। बस संचालक अब्दुल फरीद मुन्ना भाई ने बताया कि हम लोग जल्द इस मामले को लेकर कलेक्टर व परिवहन आयुक्त को ज्ञापन सौंपेगे। इसमें की टोल टैक्स माफ करने को लेकर निवेदन करेंगे। अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती तो बसों का संचालन बंद करेंगे। कुछ बस संचालकों ने मजबूरी में बसें बंद कर दी है।