होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : सरकारी जमीन पर अवैध गोशाला पांच दर्जन से अधिक गाय हुईं शिफ्ट

Bhopal News : सरकारी जमीन पर अवैध गोशाला पांच दर्जन से अधिक गाय हुईं शिफ्ट

भोपाल। राजधानी के करोंद के शांति नगर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से डेयरी और गोशाला संचालित करने का मामला बुधवार को सामने आया है। गोशाला में 78 गाय रखी थीं। इन गायों के लिए न तो कोई छत थी और न खाने की व्यवस्था। प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाकर सभी गायों को निपानिया स्थित गौशाला में शिफ्ट कर दिया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है।

बड़ी कार्रवाई

एसडीएम गोविंदपुरा रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पिछले छह साल से डेयरी संचालित की जा रही थी। पूर्व में डेयरी हटा दी गई थी। यहां पर रामबाबू पिता मथुरा प्रसाद दांगी द्वारा करोंद के शांति नगर के खसरा क्रमांक 150/ 2 में 0.200 हेक्टर में अवैध रूप से गोशाला चलाई जा रही थी। यहां पर सड़कों पर घूमने वाली 78 गायों को रखा गया था। उनके लिए न तो यहां छत थी और ना ही खाने की व्यवस्था। इस गोशाला में कीचड़ ही कीचड़ था। बारिश और कीचड़ के बीच इन गायों को रखा गया था। प्रशासन ने नगर निगम के अमले के सहयोग से इस सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। इन गायों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निपानिया स्थित पंचायत की गोशाला में शिफ्ट किया गया है। 
 


संबंधित समाचार