होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : पीएमश्री स्कूल की जमीन पर भू-माफिया ने दुकानें बनाकर बेचीं

Bhopal News : पीएमश्री स्कूल की जमीन पर भू-माफिया ने दुकानें बनाकर बेचीं

भोपाल। परवलिया सड़क क्षेत्र के पीएम श्री हायर सेकंडरी स्कूल की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर दुकानें बनाई हैं, जिन्हें बेच भी दिया गया है। बावजूद इसके प्राचार्य सहित सरपंच-सचिव ने कार्रवाई नहीं की है। जिससे भूमाफिया लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। मंगलवार को खुशीपुरा रोड सेमरा निवासी ऋषिका गुप्ता ने यह शिकायत कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से की। कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया को सौंपी है। इसके साथ जनसुनवाई में 125 लोगों ने शिकायती आवेदन पेश कर मदद की गुहार लगाई। शिकायत में बताया कि परवलिया सड़क के सरकारी पीएम श्री स्कूल की जमीन पर कब्जा कर दुकानें बनाकर बेची गई हैं। 

वहीं कोकता प्रधानमंत्री आवास निवासी राकेश रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने कोकता में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट तीन सितंबर 2020 को खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री अब तक नहीं कराई गई है। जबकि वह हर महीने बैंक में सात हजार रुपए महीना किश्त भी जमा कर रहे हैं।  

सचिव पर राशि गबन का आरोप 

जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायत पसैया के सरपंच बारेलाल अहिरवार ने आरोप लगाए हैं कि प्रभारी जीआरएस व सचिव नरेंद्र राजपूत ने सड़क और पोकर निर्माण कार्य कि राशि का बिल फर्जी हस्ताक्षर कर करीब चार लाख आठ हजार 241 रुपए के बिल लगाए गए थे। जिसका भुगतान अब तक पंचायत को नहीं हुआ है, जबकि पोर्टल पर मजदूरी का भुगतान किया जाना दिखाई दे रहा है।

न पैसे वापस दिए और न रजिस्ट्री कराई

जाटखेड़ी निवासी लक्ष्मीबाई, राहुल लोधी और दानापानी रोड निवासी कविता बाई ने बताया कि पिछले साल एसपी रियल एस्टेट के मालिक शाहरूख खान से प्लाट खरीदे थे। इसके बदले में तीनों ने करीब 10 लाख रुपए जमा किए थे। आरोप है कि बिल्डर न तो रुपए वापस दे रहा है और न ही प्लाटों की रजिस्ट्री हमारे नाम करवा रहा है। एडीएम ने मामला कार्रवाई के लिए डीसीपी मुख्यालय को भेजा है।  

गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने कलेक्टोरेट पहुंचीं महिलाएं

खजूरी सड़क स्थित खोरी गांव की महिलाएं नवजातों के साथ मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से गांव में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि छोटे बच्चे भी शराब के आदी हो रहे हैं। शराब के कारण उनके घर भी बर्बाद हो रहे हैं। कलेक्टर ने शराब की बिक्री बंद कराने का आश्वासन दिया। खोरी गांव के करीब दो दर्जन लोगों ने कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। इन महिलाओं ने कहा कि गांव के हेम सिंह बंजारा 25 सालों से अवैध शराब बेच रहा है। 

कई बार शिकायत की है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो रही। इन महिलाओं ने  बताया कि कुछ दिन पहले ही गांव में एक व्यक्ति का परिवार से शराब पीने पर विवाद हुआ। इसके चलते उसने जहर खा लिया। इससे पहले इन लोगों ने एडीएम अंकुर मेश्राम से इस संबंध में शिकायत की। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के आबकारी और पुलिस के अधिकारियों से मोबाइल से संपर्क कर तत्काल शराब की बिक्री बंद कराने के निर्देश दिए।


संबंधित समाचार