होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Bhopal News : रायसेन रोड से एम्स आना-जाना आसान होगा, अधूरी फोरलेन सड़क बनना शुरू

Bhopal News : रायसेन रोड से एम्स आना-जाना आसान होगा, अधूरी फोरलेन सड़क बनना शुरू

भोपाल। खजूरी बायपास से एमजीएम स्कूल तक 1.6 किमी की 80 फीट चौड़ी मास्टर प्लान सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। यह सड़क 19 साल से अटकी थी, जिससे रायसेन रोड से एम्स आने जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके बन जाने से खजूरी 11 मील बायपास से एम्स सीधा जुड़ जाएगा। वहीं एम्स के साथ ही आरकेएमपी और होशंगाबाद रोड के साथ ही बावड़िया कला और कोलार रोड जाना आसान हो जाएगा। एमजीएम स्कूल से एम्स तक की सड़क तो बनी है, लेकिन एमजीएम स्कूल के बीच में आने से 1.6 किमी सड़क का काम अटक गया था। इसको लेकर अवधपुरी क्षेत्र के रहवासी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।

सबसे बड़ी दिक्कत यह हो रही थी

एमजीएम स्कूल ने 1.22 एकड़ जमीन दान दी है, लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। 16 खसरों में 5 एकड़ निजी जमीन का अधिग्रहण होना था, जिससे सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया, जबकि बदले हुए लेआउट पर दो जगह हाईटेंशन लाइन आ रही है। बदले ले आउट में दो जगह सड़क में शार्प टर्न आ रहा है। अधिकारियों के अनुसार रजिस्ट्री से संबंधित दिक्कतों को दूर कर लिया गया है।इसके बाद ही सड़क का काम शुरू किया गया। जबकि जमीन के बदले में एफएआर दिया जा रहा है। 


संबंधित समाचार