होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : कलेक्टर बताकर जालसाज ने की ग्रामीणों से ठगी की कोशिश

Bhopal News : कलेक्टर बताकर जालसाज ने की ग्रामीणों से ठगी की कोशिश

भोपाल। खुद को भोपाल कलेक्टर बताकर जालसाज ग्रामीणों को संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं। फंदा जनपद क्षेत्र से ही 2-3 लोगों ने 10 हजार रुपए तक जालसाजों के अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए। वारदात को अंजाम देने जालसाजों ने कलेक्टर की फोटो लगाकर जालसाजों ने फर्जी आईडी तैयार किया। इस तरह के काॅल फंदा, बैरसिया ब्लाॅक में रहने वाले ग्रामीणों के पास आए हैं।  मामले का खुलासा होने के बाद जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को मैसेज किए गए हैं। मैसेज में लिखा है कि  सभी सचिव एवं जीआरएस मेरे भेजे गए इन नंबरों को देख लें, यह फर्जी आईडी से संबल योजना की राशि डालने के लिए फोन करना है। 

मामले का खुलासा होने के बाद फंदा जनपद सीईओ शंकर नामदेव पांसे का कहना है कि इस मामले की शिकायत पुलिस में की जाएगी। राजधानी में आॅनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शातिर जालसाजों ने अब कलेक्टर के नाम और फोटो का उपयोग कर ठगी शुरू कर दी है। आम लोगों से तीन हजार से 10 हजार रुपये तक संबल योजना के नाम पर देने का झांसा दिया जा रहा है। फोन की कालर आईडी पर कलेक्टर का फोटो लगा होने की वजह से जिन लोगों के पास काॅल आ रहे हैं। उसकी जानकारी लगने के बाद कलेक्टर ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इधर पंचायतों के वाट्सएप ग्रुप और इंटरनेट मीडिया पर भी फर्जी काल से रुपये ऐंठने के मामले में सतर्क रहने के संदेश प्रसारित किए जा रहे हैंं ।


संबंधित समाचार