होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : टोकन से मिलेगा खाद, डीएपी की जगह एनपीके लेने की अपील

Bhopal News : टोकन से मिलेगा खाद, डीएपी की जगह एनपीके लेने की अपील

भोपाल। रवि फसल के लिए किसानों को खाद-बीज समय पर मिले, जिसके लिए सोमवार को जिला किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट में बैठक रखी गई। जिसमें बताया गया कि किसानों को सहकारी समितियों से टोकन से ही खाद-बीज मिलेगा। इसके साथ किसानों से अपील की गई है कि वह डीएपी की जगह एनपीके और यूरिया का उपयोग करें। बैठक में नक्शा, सीमांकन सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। 

 कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि किसानों को खाद बीज की जानकारी समय पर पहुंचाई जाए। सहकारी समितियों में टोकन सिस्टम से ही खाद का वितरण किया जाए। जिससे किसानों को इंतजार न करना पड़े। इसके साथ ही, उन्होंने किसान संघ के पदाधिकारियों को बताया कि डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके और यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक किया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम प्रकाश नायक, एसडीएम आदित्य जैन, जिला किसान संघ के अध्यक्ष गिरवर राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद थे। 


संबंधित समाचार