भोपाल। जमीन की जंग को लेकर किसान परिवार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के मेन गेट के अंदर पुरानी टाटा सूमो ले जाकर आग के हवाले कर दी। किसान परिवार पहले से कार में भूसा और केरोसिन लेकर आया था। बरखेडा नाथू की शक्कर बाई के पुत्र विवेक सिंह ने कार से उतरकर उसमें आग लगा दी, जबकि बेटा होतम सिंह खुद पर केरोसिन डालकर जलती कार पर चढ़कर डांस करने लगा। मौके पर मौजूद एक साहसी युवक ने उसे नीचे उतारकर आग लगाने से रोका। इस दौरान कार धू-धू कर जल गई। कलेक्टोरेट के मेन गेट के अंदर आग की घटना से हड़कंप मच गया। जनसुनवाई कर रहे जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह और अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन नीचे दौड़े और फायर एक्टिंगुशर से आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची कोहेफिजा पुलिस ने शक्कर बाई सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
हाईकोर्ट ने जमीन पर दे रखा है स्टे
बताया जाता है कि हुजूर क्षेत्र के बरखेडा नाथू में शक्कर बाई और उनके परिवार की 13 एकड़ जमीन है। जिस पर शक्कर बाई का परिवार खेती करता है। पंद्रह साल पहले शक्कर बाई के पति रघुनाथ सहित अन्य लोगों ने अरेरा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र पटेल से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में इस जमीन का सौदा किया था। जिसके लिए पटेल ने शक्कर बाई के परिवार को 12 लाख रुपए पेशगी दी थी, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराने पर यह पार्टी कोर्ट चली गई। कोर्ट ने केस में सुनवाई करने के बाद पटेल के पक्ष में रजिस्ट्री कराने के आदेश दिया, जिसके विरुद्ध शक्कर बाई और उनका परिवार हाईकोर्ट चला गया, जिसमें कोर्ट ने स्टे दिया है। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे परिवार ने अंदर जाने से पहले ही कार में आग लगाकर घटना को अंजाम दिया।
पांच लोग हिरासत में , एफआईआर दर्ज
कलेक्ट्रेट में हुए इस पूरे घटनाक्रम के बाद कलेक्टर कार्यालय के नाजिर एजाज अहमद की लिखित शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने शक्कर बाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 132, 221, 326 (एफ) के तहत मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है। साक्ष्य के तौर उक्त फुटेज का इस्तेमाल किया जाएगा।
31 दिसंबर को दिया था कलेक्टर को आवेदन
शक्कर बाई ने शैलेंद्र पटेल द्वारा फर्जी तरीके से उसकी जमीन हड़पने के मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि एग्रीमेंट में फर्जी तरीके से दस्तखत किए गए हैं। हालांकि कोर्ट के आदेश का भी जिक्र किया गया था। कलेक्टर का कहना है कि हाईकोर्ट के स्टे को देखते हुए जिला प्रशासन कोर्ट के आदेश का पालन करेगा।
खुद की पुरानी सूमो कार में लगाई आग
कलेक्टोरेट गेट पर धू-धुू जल रही गाड़ी की आग करीब 20 मिनट में बुझाई जा सकी। कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शक्कर बाई पत्नी स्व. रघुनाथ सिंह, पुत्र गौतम सिंह, राज सिंह, बहू सीमा बाई, नाती विवेक और प्रदीप को हिरासत में लिया है। आग से जली सूमो कार (एमपी 04 एच- 9336) को जब्त कर लिया है। कार में जिला महामंत्री महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल लिखी एक प्लेट भी रखी मिली।
जिपं सीईओ-एडीएम आग बुझाने दौड़े
गाड़ी में आग लगाने के दौरान जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह जनसुनवाई कर रहे थे। वहीं, एडीएम सिद्धार्थ जैन एक बैठक में थे। जैसे ही जानकारी मिली, वे दौड़े और फायर एक्सटिंग्विशर को उठाकर आग बुझाने दौड़े। इसी बीच दमकल भी आ गई और आग पर काबू पा लिया गया।
इसलिए उठाया ऐसा कदम
शक्कर बाई का आरोप था कि जनसुनवाई में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, लेकिन बाद में पता चला कि इस मामले में हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है। हालांकि, जमीन पर अभी कब्जा इन्हीं के पास है। जिला प्रशासन पर जल्दी कार्यवाही का दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया।
, जबकि स्टे होने से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकती है।
नासिर ने बचाई युवक की जान
किसान परिवार वाहन लेकर कलेक्ट्रेट के गेट के सामने पहुंचा, तभी शक्कर बाई के नाती विवेक सिंह ने जीप में आग लगा दी ओर बेटा होतम सिंह खुद पर केरोसिन डालकर जलती हुई जीप पर चढ़ गया। तभी पातरा निवासी मो. नासिर ने जान पर खेलकर युवक को जलती कार से नीचे उतारा। इस दौरान होम गार्ड सैनिक संतोष ने भी युवक को पकड़ लिया, जिससे वह आग में झुलस नहीं पाया।