भोपाल। इंद्रपुरी स्थित बीमा अस्पताल में भर्ती महिला मरीज मीरा यादव की मौत पर श्रमिकों ने अस्पताल में हंगामा कर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि वह इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन बीमा अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को रेफर नहीं किया और ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर भेल सीटू के महासचिव एवं श्रमिक नेता दीपक गुप्ता अस्पताल पहुंचे और सीएमओ डॉ. शैलेंद्र चौधरी से चर्चा की।
तीन दिन पहले ही किया था महिला का ऑपरेशन
गुप्ता ने बताया कि मरीज मीरा यादव को परिजनों ने भर्ती कराया था। उनका तीन दिन पहले ऑपरेशन किया गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जब यह जानकारी हमें दी तो हम मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रमिकों और न्यूनतम वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए यह अस्पताल है। पहले गंभीर मरीजों को यहां से रेफर कर बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जाता था, पर अब ऐसा नहीं हो रहा है।
मरीज, परिजन हो रहे प्रभावित
गंभीर हालत में भी अस्पताल में ही उनका इलाज किया जा रहा है। जिसका खामियाजा श्रमिकों और उनके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। अरबों रुपए का फंड होने के बाद भी प्रदेश के बीमा अस्पतालों की स्थित में कोई भी सुधार नहीं आया।