होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : अठारह कोचिंग में आग से बचाव के इंतजाम नहीं, 13 में लिफ्ट, बिजली एनओसी की दरकार

Bhopal News : अठारह कोचिंग में आग से बचाव के इंतजाम नहीं, 13 में लिफ्ट, बिजली एनओसी की दरकार

भोपाल। एमपी नगर क्षेत्र की कोचिंग क्लॉसेस में छात्रों की सुरक्षा को लेकर की जा रही सख्ती जारी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हिदायत दी है कि बिना सुरक्षा मापदंडों के कोचिंग क्लासेस का संचालन नहीं किया जाएगा। जिसको लेकर एमपी नगर के तत्कालीन एसडीएम आशुतोष शर्मा को 25 कोचिंग संचालकों ने बैसमेंट में कोचिंग नहीं चलाने, आग से बचाव के इंतजाम, लिफ्ट ऑडिट, बिजली एनओसी के सहमति पत्र सौंपे थे। जबकि 18 कोचिंग संचालकों को तीन दिन की मोहलत दी गई थी। 

सोमवार को मोहलत खत्म होने के बाद टीमें सड़कों पर उतरकर दोबारा से जांच करेंगी। वर्तमान एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे ने एमपी नगर एसडीएम का काम संभालने के बाद कार्रवाई करने की जगह इन कोचिंग संचालकों को तीन दिन की मोहलत दे दी है। इधर, सहमति पत्र देने वालों में बांड क्लासेस में आग से बचाव के इंतजाम नहीं हैं, जबकि आधा दर्जन कोचिंग संचालकों ने बैसमेंट में चल रही क्लॉसेस को बंद कर दिया है। कलेक्टर का कहना है कि एसडीएम को जांच की हिदायत दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

इन कोचिंगों में भी हैं कमियां

विधिग्या क्लेट ट्यूटोरियल आपातकालीन गेट नहीं
द आईएएस हब में लिफ्ट ऑडिट और इमरजेंसी गेट नहीं
फिटजी में इमरजेंसी गेट नहीं
कौटिल्य अकादमी में बिजली एनओसी नहीं
दर्पण सिविल सर्विस में बिजली एनओसी नहीं
फिजिक्स वाला में इमरजेंसी गेट नहीं
आईटीई इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड बिजली एनओसी नहीं
फिजिक्स वाला में लिफ्ट ऑडिट नहीं
निशुल्क प्रतिज्ञा आईएएस में इमरजेंसी गेट और बिजली एनओसी नहीं
सिलिका इंस्टीट्यूट में बिजली एनओसी नहीं
मितेश राठी क्लासेस में लिफ्ट ऑडिट नहीं
द लैंप क्लासेस में लिफ्ट ऑडिट नहीं
भोपाल एकेडमी में बिजली और लिफ्ट ऑडिट नहीं


संबंधित समाचार